भाषा और संवाद की समस्याओं से पीड़ित लोगों में इस बात के ऊपर ध्यान देना जरूरी होता है कि उनको एक ही भाषा आती है या एक से अधिक भाषाएं आती है भाषागत योग्यताओं को रिकॉर्ड करने के लिए एक सर्वे या Questionnaire या प्रश्नावली का एक मानक हिन्दी रूप हमने विकसित किया है। उसका मूल अंग्रेजी नाम है - लीप – क्यू (LEAP – Q) । लैंग्वेज एक्सपीरिएंस एंड प्रोफ़िशिएन्सि क्वेश्चनैर।